Friday, August 29, 2008

बेगुसराय पुलिस ने रचा इतिहास : बनाया अपना ब्लॉग साईट

एस पी अमित लोढा बेगुसराय पुलिस के ब्लॉग साईट के बारे में प्रेस को संबोधित करते हुए
एस पी अमित लोढा को ब्लॉग दिखाते हुए मनीष राज


ब्लॉग की जानकारी प्रेस को देते हुए मनीष राज

बेगुसराय पुलिस एक इतिहास रचते हुए अपना ब्लॉग साईट का निर्माण किया है . बेगुसराय पुलिस संभवतः बिहार की पहली ऐसी पुलिस है जिसको अपना ब्लॉग साईट होने का गौरव प्राप्त हुआ है यह ब्लॉग का निर्माण वर्त्तमान एस पी अमित लोढा के दिशा निर्देशन में बनाई गयी है
और यह ब्लॉग साईट बनाने का गौरव पत्रकार मनीष राज को मिला है इस ब्लॉग साईट मे पुलिस की हर बातो को रखा गया है जिले के सभी थानों की जानकारी और थानों में दर्ज मुकदमे की जानकारी अब आम लोगो को इस साईट से मिल जाया करेगी लोग अपनी बातो को सीधे एस पी तक इस ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकेंगे आज एस पी अमित लोढा ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुआ बताया की इस ब्लॉग के बनने के बाद पुलिस की छवी और सुधरेगी और जनता का पुलिस पर और विस्वास बढेगा .उन्होने कहा की अब बेगुसराय जनता का सीधा सम्बन्ध एस पी कार्यालय से हो गया है जनता अपनी समस्याओ को इस ब्लॉग के माध्यम से भी बता सकती है और पुलिस उस पर कारवाई करेगी इस प्रकार हम जिले को अपराध मुक्त कर पायेंगे इस ब्लॉग को बनाने वाले पत्रकार मनीष राज ने बताया की ऐसा उन्होने विदेशो के पुलिस को देखा और उनके मन मे आया की क्यों न अपने जिले के पुलिस को भी नए तकनीक से जोर दिया जाये इस विचार को उन्होने एस पी के समक्ष रखा जिसे एस पी अमित लोढा ने मंजूरी दे दी इस ब्लॉग साईट को आप begusaraipolice.blogspot.com पर लोंग ओन कर के देख सकते है आज इस मामले पर मनीष राज ने भी प्रेस को इसकी पुरी जानकारी दी

Wednesday, August 27, 2008

भडास के मुख्य प्रवक्ता मनीष राज किए गए सम्मानित

कुछ यूँ किए गए सम्मानित मनीष राज
कार्यक्रम की एक झलक

बिहार प्रांतीय कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की राष्ट्रीय इकाई ने बेगुसराय नगर स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगन में एक भव्य समारोह का आयोजन कर भडास के मुख्य प्रवक्ता मनीष राज को शॉल और प्रशस्ति सम्मान दे कर सम्मानित किया गया। श्री राज को यह सम्मान बेबाक पत्रकारिता और एक बच्चे की नृशंश हत्या के मामले के तह तक जाकर साहसिक पत्रकारिता के परिचय देने के लिए दिया गया। आयुर्वेदिक महाविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर महामंत्री दानी प्रसाद , कोलकत्ता हाई कोर्ट के आधिवक्ता नारद जी , जिला पार्षद किशोर कुमार, संस्था के जिला अध्यक्ष इंजिनीअर कन्हाई पंडित , जिला के प्रख्यात चिकित्सक डाक्टर एस पंडित ,डाक्टर शशि प्रभा, डाक्टर अरविन्द कुमार के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


मनीष राज को ढेरो शुभकामनाये


संजीत कुमार(प्रधान जी डौट कॉम )

Sunday, August 03, 2008

एस ओ एस भारतीय बालग्राम::-सेव आवर सोल-



मानवता की सच्ची सेवा अगर देखनी हो तो एस औ एस भारतीय बालग्राम मे आप देख सकते है ,पूरे बिहार प्रदेश मे मात्र बेगुसराय जिले मे स्थापित यह ओ अनाथ बालको की सेवा करने वाली संसथान है ,लेकिन इस संसथान के अन्दर अनाथ शब्द कहना वर्जित है
बेगुसराय जिले के उलाऊ मे अवस्थित एसo ओ एस भारतीय बालग्राम विगत तीन सालो से निरंतर बच्चो की देखभाल करता आ रहा है संसथान द्वारा बच्चो की सेवा के भावना देख कर मदर टेरेसा की याद आ जाती है
इस संसथान की विचारधारा पुरी तरह हमारी सोच से परे है जिस तरह हम अपने बच्चो को एक ही परिवार के अन्दर ही पालन करते है जहा एक घर होता है , एक माँ होती है , भाई बहन होते है और बच्चो को अपना विकास करने की पुरी आजादी होती है ,परिवार मे बच्चो के विकास के लिए माँ बाप जरुरी कदम उठाते है . ठीक उसी तरह एस औ एस बालग्राम मे एक २५-३० परिवार का एक ग्राम का निर्माण किया जाता है हर घर मे एक माँ होती है और सभी माँ को ५-६ बच्चो को पालने की जिमेदारी दी जाती है बच्चो के हर फैसले माँ लेती है . संसथान सिर्फ़ माँ की मदद करता है बचपन से ले कर जॉब पाने तक संसथान लगातार उनकी देखभाल करता है जहाँ तक लडकी का सवाल है तो लडकी की शादी होने तक उन्हे यही रखा जाता है और उसकी शादी होने के बाद एस औ एस भारतीय बालग्राम लडकी का मैयका होता है जहाँ वो अपने भाई बहन और माँ से मिलने आया करती है सही अर्थो मे कहा जाय तो बच्चो को एक पूरा परिवार ही मिल जाता है जहाँ वे अपना सर्वांगीण विकास कर पाते है एस औ एस बालग्राम लगातार निःस्वार्थ उनकी सेवा करता आ रहा है एस औ एस भारतीय बालग्राम सिर्फ अपने यहाँ पल रहे बच्चो की ही देखभाल नहीं करता बल्कि आसपास के गावों के बच्चो और गरीब परिवारों की भी देखभाल करता है जिसे आउट रीच प्रोग्राम कहा जाता है संसथान आसपास के बच्चो के लिये निःशुल्क पढाई , भोजन और स्वास्थ्य की वेबस्था करता है जिससे आसपास के लोगो का आर्थिक और बौद्धिक विकास हो सके
अभी चार जगह उलाव, कैलाशपुर,महाराथ्पुर और तिलरथ मै इसके आउट रीच प्रोग्राम चल रहे है
इसके अलावे भी संसथान करीब १०० से भी जयेदा मानवता की सवा के लिये आउट रीच प्रोग्राम चला रहा है जिसमे इस्कूल ,हॉस्पिटल सहित अनेक प्रोग्राम शामिल है प्रकिर्तिक आपदा बाढ़ ,भूकंप ,महामारी मै भी यह संसथान बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देता है एस औ एस बालग्राम के asst. director मनोज मिश्रा और आउट रीच प्रोग्राम के asst. director एस के ओझा से जब मैं मिला और इनके द्वारा चलायी जा रहे सारे प्रोग्राम को नज़दीक से देखा तो इसके महत्व को समाज पाया
मुजे याद है वो दिन जब रचीयाही के कैलाशपुर मे आउट रीच सेंटर खोलने की बात हो रही थी मैं और संसथान के Asst. Directer मनोज मिश्रा कैलाशपुर सर्वे के लिये गया था , पूरा गावं और गावों के बच्चे मिश्रा जी के हाथ पकर लिये और वहां सेंटर खोलने की जिद करने लगे , कितनो ने तो रो कर मिश्रा जी से कहा की अब उनके बच्चो का future आपके हाथ मे है मैने इन सारे सीन को अपने कैमरे मे कैएद कर लिया वो विसुअल देख कर मैं आज भी रोमांचित हो जाता हूँ आज वहां संसथान द्वारा एक सेंटर चलाया जा रहा है और कैलाशपुर के गरीब बच्चो को मुफ्त मे education.health, food दिया जा रहा है इस संसथान की मानवता की सच्ची सेवा करने की तत्परता और तस्वीर एक बार और देखने को मिली जब एक अखबार मे यह खबर छपी की समस्तीपुर जिला के सरायरंजन मे एक परिवार के मुखिया और एक बच्चे की मौत भूख के कारन हो गयी और कुछ बच्चे अनाथ हो गये मैं सुबह सुबह मनोज मिश्रा जी के साथ संसथान मे बैठा था की उनकी नज़र उस खबर पर गयी मिश्रा जी ने तुंरत अपने दिली ऑफिस से संपर्क किया और एक कार रिज़र्व कर के तुंरत सरायरंजन जाने को तैयार हो गये
मिश्रा जी ने मुजे भी चलने को कहा , हलाकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी फिर भी मैं संसथान की कार्यशैली को नज़दीक से देखने और समझने का मौका गवाना नहीं चाह ता था मिश्रा जी और मैं सरायरंजन गये और उन परिवारों से मिला उसके बाद सरायरंजन के BDO और जिलाधिकारी से भी मिश्रा जी मिले और अनाथ हो गए बच्चो को अपने साथ ले जाने की बात कही , जिलाधिकारी ने इनके कार्यो की सराहना की मैने मानवता के प्रति इनकी तत्परता और seva देख कर दंग रह गया सही मे आज भी ऐसी संसथान और लोग है जो मानवता की सेवा मे लगे है बच्चे जो हमारे देश की आत्मा है उन्हे बचाने मे लगी जो सबसे अग्रणी संसथान है वो है एस औ एस - भारतीय बालग्राम
इनका नारा भी है SAVE OUR SOUL--(SOS)