Monday, December 29, 2008

जिले के किसानो को दी जायेगी हर संभव मदद : कृषि मेला का उदघाटन

किसान मेला का उद्घाटन समारोह में स्वागत गान करती छात्रा


दो दिवसिये किसान मेला का उद्घाटन करते कृषि मंत्री नागमणि ,नगर विकास मंत्री भोला प्रसाद सिंह, प्रभारी जिला मंत्री गौतम, जिला अधिकारी संजीव हंस

"बेगुसराय को मोडल कृषि जिला घोषित कText Colorर जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा" यह बात गाँधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसिये किसान मेला के उद्घाटन समाहरोह के दोरान कृषि मंत्री नागमणि ने कहा। आत्मा द्वारा आयोजित इस दो दिवसिये मेला का उद्घाटन नगर विकास मंत्री भोला प्रसाद सिंह ने किया ।
इस समाहरोह में जद यु जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह डीऐओ सहित हजारो किसान उपस्थित थे।
कृषि मंत्री नागमणि ने कहा की जब तक किसान अपने खेतों की मिट्टी के जाँच करवाकर आवश्यकता के अनुरूप खाद और रसायन डाल कर खेती नहीं करेंगे तब तक न तो उन्नत खेती की कल्पना की जा सकती है और न ही किसान, राज्य, देश का विकास हो सकता है . नगर विकास मंत्री ने कृषि मंत्री को जिले में हो रहे कृषि योजना के असफल होने से अवगत कराया बाद में प्रभारी जिला मंत्री गौतम ने कहा की सरकार किसान के लिए चिंतित है उन्हें हर संभव सहायता दी जायेगी बाद में इस समाहरोह में धन्वाद ज्ञापन जिला अधिकारी संजीव हंस ने किया ।